अजित गुप्ता का कोना

साहित्‍य और संस्‍कृति को समर्पित

अन्‍तरराष्‍ट्रीय हिन्‍दी सम्‍मेलन में भागीदारी

Written By: AjitGupta - Jun• 13•13

सृजन सम्‍मान, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित छठे अन्‍तरराष्‍ट्रीय हिन्‍दी सम्‍मेलन ( कम्‍बोडिया, थाइलैण्‍ड, वियतनाम) में भाग लेने हेतु मैं दिनांक 13 जून को उदयपुर से प्रस्‍थान कर रही हूँ, दिनांक 14 जून को दिल्‍ली से थाइलैण्‍ड के लिए फ्‍लाइट है। वापसी 24 जून को है। हिन्‍दी सम्‍मेलन में  सम्‍पूर्ण भारत से 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सम्‍मेलन का विषय है – भूमण्‍डलीकरण और हिन्‍दी। सम्‍मेलन कम्‍बोडिया में 17 जून को आहूत है। तीनों ही देशों की सभ्‍यता और संस्‍कृति के बारे में आने के बाद विस्‍तार से चर्चा करेंगे। कोशिश रहेगी कि इन देशों के बारे में विस्‍तार से जाना जाए और भारत के पुरातन रिश्‍तों की सुगंध को अनुभूत किया जाए।

You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.

25 Comments

  1. बहुत बहुत शुभकामनाएँ हैं आपको

  2. शुभकामनाएँ…

  3. वन्दना गुप्ता says:

    bahut bahut shubhkamnayein

  4. शुभकामनाएं, यात्रा मंगलमय हो। वापसी का इंतजार रहेगा, वहां के बारे में जानकारी के लिए…

  5. आपके अनुभव और ब्यौरे के लिये आपकी वापसी का इंतजार करेंगे. आपका प्रवास आनंद मय रहे. हार्दिक शुभकामनाएं,

    रामराम.

  6. आपके अनुभवों से हम भी लाभान्वित होंगे …. बहुत बहुत शुभकामनायें

  7. shikha varshney says:

    शुभकामनायें आपको.

  8. t s daral says:

    वाह , बधाई जी।
    यात्रा मंगलमय हो ।

  9. rohit says:

    एक बेहतरीन सम्मेलन में शिरकत कर रही हैं आप….तीनों देश एक होते हुए भी दूर-दूर क्यों है? इस सवाल का जवाब का इंतजार रहेगा आपकी पोस्ट में…

    • AjitGupta says:

      रोिहत जी आपने बहुत अच्छा िवषय िदया है

  10. आपको ढेरों शुभकामनायें

  11. मंगल कामनाएं ..
    आपकी यात्रा यादगार बने !!

  12. Kajal Kumar says:

    अच्छा है. आनंद माणें.

  13. यात्रा के और प्रवास के लिये शुभकामनायें।

  14. आप भागीदारी कर रही हैं तो हिंदी और देश का परचम सबसे ऊंचा लहराना निश्चित है…कोटि कोटि बधाई…

    जय हिंद…

  15. SANJAY KUMAR says:

    बहुत बहुत शुभकामनाएँ

  16. Digamber says:

    Apki yatra shubh ho … Badhai aur shubhkamnayen …

  17. यात्रा सुरक्षितऔर सुखपूर्ण हो – लौटकर आपसे सुनने की प्रतीक्षा रहेगी !

  18. rashmiravija says:

    बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

  19. 06071953 says:

    बहुत बहुत शुभकामनाएँ हैं आपको

  20. Radhey Shyam Bhartiya says:

    हृदय से अनंत शुभ मंगल कामनाएं, यात्रा मंगलमय हो।

  21. Radhey Shyam Bhartiya says:

    हृदय से अनंत शुभ मंगल कामनाएं, यात्रा मंगलमय हो। भिन्न भिन्न देशो की पुरातन संस्कृति साहित्य और संस्करो की विविद जानकारी और अनुभव के साथ आप सब की आन्दमय सुखद सुमंगलमई यात्रा और वापसी की शुभ मंगल कामनाये अनंत अपार ! बेहद बेसुमार !!

  22. बहुत बहुत शुभकामनायें

  23. मंगलमय यात्रा के लिये कामनायें। लौटकर विस्तार से अपने अनुभव लिखियेगा, प्रतीक्षा रहेगी।

  24. बहुत शुभकामनाएँ इस प्रयोजन में भागीदारी के लिये.

Leave a Reply to rohit Cancel reply