अजित गुप्ता का कोना

साहित्‍य और संस्‍कृति को समर्पित

जीवन के दो मूल शब्‍द – अपमान और सम्‍मान (insult & respect)

Written By: AjitGupta - Jan• 24•13

 

मान शब्‍द मन के करीब लगता है, जो शब्‍द मन को क्षुद्र बनाएं वे अपमान लगते हैं और जो शब्‍द आपको समानता का अनुभव कराएं वे मन को अच्‍छे लगते हैं। दूसरों को छोटा सिद्ध करने के लिए हम दिनभर में न जाने कितने शब्‍दों का प्रयोग करते हैं। इसके विपरीत दूसरों को अपने समान मानते हुए उन्‍हें आदर सूचक शब्‍दों से पुकारते भी हैं। दुनिया में रोटी, कपड़ा और मकान के भी पूर्व कहीं इन दो शब्‍दों का जमावड़ा है। वह बात अलग है कि रोटी की आवश्‍यकता से एकबार अपनी क्षुद्रता के शब्‍दों को व्‍यक्ति पी लेता है लेकिन उस अपमान या insult का जहर उसके अन्‍दर संचित होता रहता है और वह कहीं न कहीं विद्रोह के रूप में प्रकट होता है। दुनिया में मनुष्‍य से मनुष्‍य का रिश्‍ता इन दो शब्‍दों पर ही टिका है। जहाँ भी सम्‍मान है अर्थात व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति को अपने समान समझकर उससे अपेक्षित व्‍यवहार कर रहा है, वहाँ रिश्‍ते बनते है, सुदृढ़ बनते हैं लेकिन जहाँ व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति को क्षुद समझ रहा है, उसकी उपेक्षा कर रहा है, वहाँ रिश्‍ते टूट जाते हैं। दुनिया के सम्‍पूर्ण देशों की, समस्‍त समाजों की और परिपूर्ण परिवारों के रिश्‍तों का, ये शब्‍द ही आधार हैं। जो देश हमें अपने समान समझता है, उससे रिश्‍ते बन जाते हैं और जो हमें छोटा समझता है, उससे रिश्‍ते टूट जाते हैं। जो समाज दूसरे समाज को समान समझता है, वे रिश्‍ते बंध जाते हैं, शेष छोटा समझने वाले रिश्‍ते टूट जाते हैं। जिन परिवारों में आपसी रिश्‍तों में समानता रहती है वे रिश्‍ते पुष्‍ट होते हैं और जहाँ भेदभाव किया जाता है, वे रिश्‍ते समाप्‍त हो जाते हैं।

स्‍त्री और पुरुष का रिश्‍ता प्रकृति ने समान बनाया है, दोनों ही सृ‍ष्टि के पूरक। जैसे जल अधिक महत्‍वपूर्ण है या वायु, इसकी तुलना नहीं की जा सकती, वैसे ही स्‍त्री और पुरुष की तुलना नहीं की जा सकती है। लेकिन सदियों से पुरुष ने कहा कि मैं अधिक योग्‍य हूँ। परिणाम क्‍या हुआ, स्‍त्री और पुरुष का रिश्‍ता जो प्रेम के लिए बना था, वह वितृष्‍णा में बदल गया। प्रकृति के अनुरूप वे एकसाथ हैं लेकिन समान के स्‍थान पर क्षुद्र समझने की भावना के कारण एक दूसरे के प्रति हिंसक हो उठे हैं। इसलिए आज पति और पत्‍नी एकदूसरे को समान दर्जा देते हुए सम्‍मान नहीं करते अपितु छोटा समझने की पहल करते हुए निरन्‍तर अपमान करते दिखायी देते हैं। पति कहता है – औरतों में तो अक्‍ल ही नहीं होती, तुम्‍हारी अक्‍ल तो घुटने में है या चोटी के पीछे है। पत्‍नी कहती है कि तुम्‍हारे अन्‍दर स्‍वयं का आनन्‍द ही नहीं है, तुम मुझसे ही आनन्‍द प्राप्‍त करते हो, तुम भोगवादी जीव मात्र हो आदि आदि। हमने समानता खोजने के स्‍थान पर क्षुद्रता खोजना प्रारम्‍भ कर दिया है। ऐसा कोई पल नहीं जब हम एक दूसरे को दंश नहीं देते हों। एक अन्‍य रिश्‍ता था माता-पिता और संतान का, इसमें क्षुद्रता की कहीं बात ही नहीं थी। माता-पिता अपनी संतान को अपना ही हिस्‍सा मानते थे इसलिए उसके लिए पूर्ण ममता उनके मन में थी, इसी प्रकार संतान भी माता-पिता से उत्‍पन्‍न स्‍वयं को मानकर उनका सम्‍मान करता था। लेकिन वर्तमान शिक्षा पद्धति ने संतान और माता-पिता को समान नहीं रहने दिया। अब संतान माता-पिता को क्षुद्र समझने लगी है इसलिए सम्‍मान का स्‍थान अपमान ने ले लिया है। परिवार के सारे ही रिश्‍तों में पति-पत्‍नी और माता-पिता एवं संतान का रिश्‍ता ही स्‍थायी स्‍वरूप का शेष रहा है। शेष सारे रिश्‍ते तो अब यदा-कदा के रह गए हैं। इसलिए इन पर ही चिंतन आवश्‍यक है।

विदेशों में हो रहे शूट-आउट, देश में हो रही हिंसक घटनाओं को मैं इन्‍हीं दो शब्‍दो की दृष्टि से देखने का प्रयास कर रही हूँ। विदेश में पति और पत्‍नी की दुनिया अलग बन गयी है, इसमें माता-पिता भी दरकिनार कर दिए गए हैं और बच्‍चे भी उनकी निजता से दूर हैं। जन्‍म के साथ ही उनके लिए पृथक कमरे की व्‍यवस्‍था है। समाज की अनगिनत असमानताएं बच्‍चे का स्‍वाभाविक विकास नहीं होने देती। अमेरिका में ही जहाँ विश्‍व के सारे ही देशों के नागरिक रहते हों, वहाँ समानता कैसे सम्‍भव है? कभी बच्‍चा स्‍वयं को ब्‍लेक समझने लगता है, कहीं स्‍वयं को वाइट समझकर बड़ा बन जाता है, कहीं शिक्षा के कारण क्षुद्रता उत्‍पन्‍न हो जाती है तो कभी अकेलेपन का संत्रास मन को क्षुद्र बना देता है। माता-पिता भी उसके अपने नहीं होते, कब उसे किस माँ के साथ रहना पड़ेगा या किस पिता के साथ उसे पता नहीं। ऐसे में हिंसा का ताण्‍डव मन में उठ ही जाता है और सारी सुरक्षा को धता बताते हुए शूट-आउट हो ही जाते हैं। देश में स्‍त्री और पुरुष की असमानता को इतना अधिक रेखांकित किया है और इतनी दूरियों का निर्माण कर दिया है कि शक्तिशाली वर्ग हिंसा के माध्‍यम से छीनने की ओर प्रवृत्त हो गया है। जब समानता शेष नहीं तो सम्‍मान का प्रश्‍न ही नहीं। जब दूसरे को छोटा सिद्ध करना ही उद्देश्‍य बन जाए तब अपमान तो पहले खाने में आकर बैठ ही जाता है। संतान और माता-पिता का रिश्‍ता भी इसी असमानता के दौर में गुजर रहा है। सम्‍मान धीरे-धीरे परिवारों से विदा लेता जा रहा है। अब जब समानता का भाव ही नहीं रहा तो क्षुद्रता का भाव प्रबल हो उठा और जैसे ही हम दूसरे को छोटा मानते हैं, अपमान बिना प्रयास के स्‍वत: ही चला आता है। संतान अपमान सूचक शब्‍दों का प्रयोग करे या ना करे, लेकिन छोटेपन का भाव ही माता-पिता के लिए अपमान समान हो जाता है। भारत में एक कहावत है, शायद दुनिया के दूसरे देशों में भी हो – जब बेटा, पिता से बड़ा बन जाता है तब पिता स्‍वयं को सम्‍मानित अनुभव करता है। लेकिन आज इस कहावत के अर्थ बदल गए से लगते हैं। हम अब इस रिश्‍ते में भी एक-दूसरे पर वार करने लगे हैं। स्‍त्री और पुरुष का साथ रहना तो प्राकृतिक मजबूरी है लेकिन माता-पिता और संतान का साथ रहना केवल पारिवारिक आवश्‍यकता है। पति और पत्‍नी के रिश्‍तों को तोड़कर स्‍त्री और पुरुष ने अपनी दुनिया बिना रिश्‍ते के बनाना प्रारम्‍भ कर दिया है लेकिन क्‍या माता-पिता और संतान भी अपनी दुनिया अब अलग बसाने की ओर निकल पड़े है। पति-पत्‍नी की तरह यहाँ तो कोई वैकल्पिक व्‍यवस्‍था भी दिखायी नहीं देती। समाज किसी नए समीकरण की ओर तो हमें चलायमान नहीं कर रहा है? रिश्‍तों का कोई नवीन समीकरण शायद मनुष्‍य के एकान्‍त को तोड़ने में अग्रसर हो और उसे समानता की अनुभूति करा दे। उसे फिर से सम्‍मान के शब्‍दों को सुनने का अवसर प्राप्‍त हो जाए और अपमान के शब्‍दों से निजात मिल जाए! शायद, शायद और शायद!

You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.

18 Comments

  1. भेदभाव तो देखने में आता ही है , तभी रिश्ते बिखर भी रहे हैं ….. बहुत कुछ इन दो शब्दों के बीच ही उलझा है |

  2. सार्थक चिंतन …. समानता का अभाव ही रिश्तों को बिखेर देता है ….

  3. पारिवारिक रिश्तों में सम्मान और अपमान का वास्तविक अर्थ तभी समझ में आ पायेगा जब दोनों ही अपने सीमित नजरिये को व्यापक करे ये समझें की गाडी के लिए दोनों ही पहिये मायने रखते है उसके वगैर गाडी गाडी नहीं एक सड़क किनारे खडा खटारा है !

  4. Kajal Kumar says:

    संवेदनाएं जब वस्तु की परिभाषा ओढ़ लेती हैं तो समाज से मान,अपमान,सम्मान सरीखे शब्दों को औचित्य जाता रहता है ( दुर्भाग्य से )

  5. CA ARUN DAGA says:

    सार्थक चिंतन – “जब बेटा, पिता से बड़ा बन जाता है तब पिता स्‍वयं को सम्‍मानित अनुभव करता है। लेकिन आज इस कहावत के अर्थ बदल गए से लगते हैं” -दुर्भाग्य से

  6. लोगों के पास समझने का समय ही कहाँ है ….संक्रमण काल है , देखते हैं क्या !
    शुभकामनायें !

  7. मान-अपमान के बारे में इस नजर से पढ़ना अच्छा अनुभव रहा। प्रसिद्ध कवि बुद्धिसेन शर्मा की ये पंक्तियां याद आईं:

    जिस तट पर प्यास बुझाने से अपमान प्यास का होता हो
    उस तट पर प्यास बुझाने से प्यासा मर जाना बेहतर है।

    • AjitGupta says:

      अनूप जी, बुद्धिसेन जी की ये पंक्तियां बहुत ही श्रेष्‍ठ है।

  8. अजित जी, आपने सटीक लिखा है…

    असमानता ही विद्रोह की जनक होती है…ठीक वैसे ही जैसे आज इंडिया और भारत की असमानता बढ़ती जा रही है…देश के नागरिकों के रहन-सहन में अंतर बढ़ता जा रहा है…मुंबई में एक तरफ़ मुकेश अंबानी का आलीशान महल एंटलिया है तो दूसरी तरफ़ साथ में ही दुनिया के सबसे बड़े स्लम में एक धारावी है…वॉलमार्ट आयेगा, सब्ज़ी बेचेगा…ठेले पर सब्ज़ी बेचने वाला क्या करेगा…रोज़गार छिनेगा तो या तो वो मर जायेगा या फिर जिसने उसका रोज़गार छीना, उसे मारेगा…काश मनमोहनी अर्थव्यवस्था के सूत्रधार वक्त रहते इस सच को समझ जाए…

    जय हिंद…

  9. व्यक्ति का ‘अहं’ और भौतिक सुख-सुविधाएँ (जिन की बाढ़ आ गई है)ही प्रधान हो गई हैं ,बाकी सब गौण .आज की व्यापार-बुद्धि ,जिसे विज्ञापनी दुनिया और हवा दे रही है ,सिर्फ़ अपना हित देखती है ,सारे संबंध पीछे छूट जाते हैं सामाजिक और पारिवारिक भी.अपने को ‘कुछ ‘दिखाने के लिये ख़ुद ऊंचा उठने के बजाय दूसरे को छोटा बना देना अधिक सुविधापूर्ण है .

  10. अन्दर से बाहर आता है विकास, परिवार समेटना ही विश्व समेटने जैसा है…स्वयं का और परिवार का विकास ही सबका लक्ष्य हो..

  11. चिंतन परक पोस्ट .साधारणीकरण के लिए अब अमरीका की ज़रुरत क्यों जबकि भारत में एक नहीं कई कई अमरीका एक साथ पनप रहें हैं .अब अपने देश में सब कुछ अनहोना होता है .यहीं के लिए रूपक गढ़ें .पश्चिम से तुलना छोड़ें .वहां जो है उसके अलग सन्दर्भ हैं आर्थिक और सामाजिक अमरीका की तो सारी अर्थ व्यवथा ही उधारी है सभी देशों का पैसा लगा है विश्व मंच ,मेल्टिंग पॉट कहा जाता है अमरीका को .जहां सब कुछ गल खप के मिश्र रूप ले लेता है मिश्र धातु सा पुख्ता हो आजाता है .उतना ही नहीं है अमरीका जितना गुना सोचा जाता है .

  12. Kailash sharma says:

    आज जीवन के सभी सम्बन्ध मान और अपमान दो शब्दों से संचालित हो रहे हैं…कब हम इस चक्रव्यूह से निकल पायेंगे…बहुत सार्थक और सारगर्भित आलेख…

  13. Dr Kiran mala jain says:

    बहुत ही अच्छा topic है अपमान और सम्मान,इस पर बहुत ही शान्ती से सोचने विचारने की आवश्यकता है ।वैसे तो मान अपमान सब ख़ुद के ही अंदर होता है ,मानो तो कुडते रहो फलाने ने ऐसा कहा वैसा कहा ,ध्यान नहीं दो तो थोड़ी देर बाद सब normal हो जाता है ,और पकड़ कर बैठ जाओ तो वह कलह का रूप लेलेता है ।यह देश विदेश ,पति पत्नि ,भाई बहन ,माँ बाप,सन्तान अादि हर रिश्ते पर लागु होता है। पहले ज़्यादातर joint families होती थी ,बचपन से ही लड़ते भिड़ते ,फिर एक होते ही बड़े हो जाते थे ,छोटी मोटी बातों को prestige issue नहीं बनाते थे ।पर अब की बात ही अलग है,हर ऐक का ego आड़े आता है,दूसरे को नीचा दिखाना है या नहीं ? पर ख़ुद को बेहतर दिखाना है,और इस चक्कर में सारी गड़बड़ी हो जाती है ।I am the best की policy पर बच्चों को बड़ा किया जाता है,उन्हे सिखाया व बताया जाता है कि you are the best .इसी तर्ज़ पर बच्चे बड़े होते है ,full of confidence &proud.यहंीं से सारी मुसीबत की शुरुआत होती है ।ये ही बच्चे बड़े हो कर पति पत्नि ,माँ बाप ——- आदि आदि का role निभाते है,अब बताइये best तो जो करेगा best ही होगा ना ,उसमें सुधार की गुंजाइश ही कंहा है?अब बताइये दो best भिड़ेंगे तो क्या होगा? मैं जहंा तक समझ पाई हूँ exactly यही हर रिश्ते में हो रहा है,पति कह रहा है मैं best पत्नि prove करने में लगी है कि वो best ,माँ बाप सोचते है हमसे ज़्यादा समझदार कोई नहीं और संतान तो है ही best ,बस बिना कुछ कहे सुनें ही मान अपमान महसूस होने लगता है ।हमें थोड़े धैर्य और विश्वास की ज़रूरत है समय सब ठीक करेगा ।

  14. पति और पत्‍नी के रिश्‍तों को तोड़कर स्‍त्री और पुरुष ने अपनी दुनिया बिना रिश्‍ते के बनाना प्रारम्‍भ कर दिया है लेकिन क्‍या माता-पिता और संतान भी अपनी दुनिया अब अलग बसाने की ओर निकल पड़े है। पति-पत्‍नी की तरह यहाँ तो कोई वैकल्पिक व्‍यवस्‍था भी दिखायी नहीं देती। समाज किसी नए समीकरण की ओर तो हमें चलायमान नहीं कर रहा है? रिश्‍तों का कोई नवीन समीकरण शायद मनुष्‍य के एकान्‍त को तोड़ने में अग्रसर हो और उसे समानता की अनुभूति करा दे।

    चिंतन को नई दिशा देती

  15. विकेश कुमार बडोला says:

    सम्‍पूर्ण आदि व्‍यवस्‍था को जब तुच्‍छ धार्मिक, मानिसक चुनौतियां मिलेंगी और तथाकथित प्रबुद्ध वर्ग इसकी पैरवी भी करता रहेगा, तो दुष्‍परिणाम पारिवारिक बिखराव के रुप में ही नजर आएंगे। आदि-व्‍यवस्‍थापक हमसे अधिक विचारक थे। हमें उनका अनुसरण तो करना ही होगा। सार्थक, सरोकारपूर्ण और समाजोन्‍मुखी चिंतन।

  16. pallavi says:

    समानता के आभाव के कारण ही सम्मान खोता जा रहा है और रिश्ते बिखर रहे हैं। वाकई शाद इन्हीं दो शब्दो के बीच ही जीवन सांस लेता है। सार्थक चिंतन लिए विचारणीय पोस्ट

  17. udantashtari says:

    सार्थक चिन्तन

Leave a Reply to Dr Kiran mala jain Cancel reply